IMD की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को मानसून के आगमन की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इस वर्ष मानसून अपने निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले दिल्ली पहुंच सकता है, जिससे राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही है.
इस बीच देश के अन्य हिस्सों में भी मानसून सक्रिय हो गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश जारी है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में भी अच्छी वर्षा दर्ज की गई है.
उत्तराखंड में भूस्खलन से दो की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर जानकी चट्टी से तीन किलोमीटर आगे भैरव मंदिर के पास नौ काची में सोमवार को भूस्खलन हुआ. इसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी है. भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग बाधित हो गया है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है.
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में भी भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग बंद हो गया है. लगातार हो रही बारिश और पत्थरों के गिरने से मार्ग को खोलने में कठिनाई आ रही है. जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भी भूस्खलन की खबर है, जिससे बैटरी कार सेवा अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी है.
राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट
पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना के मद्देनज़र मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण पूरे क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. जयपुर में सोमवार को 46.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि कई अन्य जिलों में 190 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में धीमा पड़ा मानसून
हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है.हालांकि सोमवार को मंडी जिले में मूसलाधार बारिश हुई, जहां 22 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. राज्य के कई हिस्सों में अभी भी गर्मी और उमस बनी हुई है.मौसम विभाग ने 25 से 27 जून तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.पिपराइच इलाके के बेला गांव में पुल पर टहलते समय राकेश पासवान नामक युवक बिजली की चपेट में आ गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इसी इलाके में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है. चौरी चौरा के फुलवरिया गांव में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई और छह अन्य लोग झुलस गए हैं,जिनका इलाज चल रहा है.
देश के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं. उत्तर-पश्चिम भारत में बुधवार से एक हफ्ते तक मूसलाधार बारिश के आसार हैं.समुद्र तटीय इलाकों, विशेष रूप से मुंबई में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.