News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ड्रामा करने की जरूरत नहीं, खुलकर बोलिए सीएम बनना चाहते हैं; तेजस्वी का चिराग पर तंज

ड्रामा करने की जरूरत नहीं, खुलकर बोलिए सीएम बनना चाहते हैं; तेजस्वी का चिराग पर तंज

Bihar Politics
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2025 16:51:51 IST

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तमाम सियासी दल राजनीतिक गोटियां सेट करने में जुटे हुए हैं। वहीं एलजेपी रामविलास के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। जिसको लेकर अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।

‘बिहार बुला रहा है’ का ड्रामा करने की जरूरत नहीं

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें खुलकर बोलना चाहिए कि वो सीएम बनना चाहते हैं। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि चिराग को ‘बिहार बुला रहा है’ का ड्रामा नहीं करने की नसीहत भी दी।

‘इच्छा है तो खुलकर बोलिए’

एक न्यूज एजेंसी से पॉडकास्ट में तेजस्वी ने कहा,”अगर चिराग पासवान या किसी की इच्छा है,तो खुलकर बोलिए न कि हम मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। “बिहार हमको बुला रहा है” का ड्रामा करने की क्या जरूरत है? आरजेडी नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भगा दिया था क्या इतना साल से बिहार?” अपने इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक एनडीए के अन्य नेताओं पर भी निशाना साधा।

चर्चा का विषय बने हुए हैं चिराग पासवान

बता दें कि बीते कुछ समय से बिहार की राजनीति में चिराग पासवान चर्चा का विषय बने हुए हैं। चिराग की पार्टी के सांसद अरुण भारती और अन्य नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात भी कह चुके हैं। इतना ही नहीं चिराग को कार्यकर्ताओं द्वारा शेखपुरा या शाहाबाद की किसी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर भी मिल चुका है।

सहयोगी दलों से की जाएगी बात

इतना ही नहीं, खुद चिराग पासवान भी कह चुके हैं कि उनकी पार्टी अगर तय करेगी तो वो जरूर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और उनका मन केंद्र से ज्यादा बिहार की राजनीति में है। दूसरी तरफ, अरुण भारती का कहना है कि इस संबंध में सहयोगी दलों से बात की जाएगी। अगर चिराग को यहां कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो ही वो बिहार आएंगे।