News India 24x7
  • होम
  • Others
  • नोएडा पुलिस पर गाजियाबाद में हमला, 7 पुलिसकर्मियों पर चलाई गोली, अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत

नोएडा पुलिस पर गाजियाबाद में हमला, 7 पुलिसकर्मियों पर चलाई गोली, अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत

नोएडा पुलिस
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2025 17:57:56 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद में नोएडा के एक पुलिसकर्मी की मौत के मामले से दोनों जिलों में हड़कंप मच गया। दरअसल, कल रात नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस की टीम गाजियाबाद में एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी उसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। नाहल गांव में नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ देशवाल की हत्या के मामले में आज सोमवार सुबह छह बजे मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

नोएडा फेस तीन थाने के दारोगा सचिन राठी की तहरीर पर दर्ज इस मुकदमे में बताया गया है कि सात पुलिसकर्मियों की टीम आरोपी कादिर को पकड़ने नाहल गांव गई थी। इस पुलिस टीम में दारोगा उदित सिंह, निखिल, सिपाही सचिन, सौरभ, संदीप कुमार और सोनित शामिल थे।

पुलिसकर्मियों पर हमला

पुलिस टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कादिर गांव में मौजूद है। मुखबिर ने यह भी बताया था कि कादिर एक आदतन अपराधी है और पुलिस को देखकर भाग सकता है और गांव में कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं। जैसे ही पुलिस टीम ने कादिर को पकड़ने की कोशिश की, उसने वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। कादिर ने लोगों को उकसाया कि पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही है और उन्हें पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए कहा।

भीड़ ने की अंधाधुंध फायरिंग

इसके बाद उग्र हुई भीड़ ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग और पथराव किया। इस हमले में कॉन्स्टेबल सौरभ के सिर में गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कॉन्स्टेबल सोनित भी घायल होकर गिर गए। घायल कॉन्स्टेबल सौरभ को तत्काल यशोदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कॉन्स्टेबल सोनित का इलाज जारी है।

रातभर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद 200 पुलिसकर्मियों की टीम रातभर बदमाशों की तलाश में जुटी रही। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी के साथ कई थानों की फोर्स आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बलिदानी सिपाही के शव का सुबह पोस्टमार्टम हुआ और नोएडा पुलिस की टीम पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रही।

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

कादिर और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2), 191(3), 190, 131, 125, 121(2), 132, 109(1), 103(1), 61(2), 50, 351(3) और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है।