News India 24x7
  • होम
  • Others
  • अब एअर इंडिया की इस फ्लाइट में आई खराबी, इयरलाइन ने कही यह बात

अब एअर इंडिया की इस फ्लाइट में आई खराबी, इयरलाइन ने कही यह बात

Air India
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 19:50:03 IST

Air India:अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जहां विमान की जांच को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अब इसी बीच एअर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता-हिंडन फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उड़ान में भी देरी देखी गई है. रविवार को एअर इंडिया की सहायक कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कोलकाता से उत्तर प्रदेश के हिंडन के लिए उसकी उड़ान प्रभावित हुई.

तकनीकी समस्या की नहीं दी जानकारी

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के मुताबिक, विमान में खराबी के कारण कोलकाता-हिंडन फ्लाइट में देरी हुई है. हम यात्रियों को पूरा रिफंड देने के साथ यात्रा को दोबारा शेड्यूल करने या रद्द करने की पेशकश कर रहे हैं. हालांकि एयरलाइन की तरफ से यह नहीं बताया गया कि विमान में क्या तकनीकी समस्या आई थी?

एयरलाइन ने कह दी बड़ी बात

जरूरी व्यवस्था के बाद एयरलाइन ने उड़ान को जारी रखना सुनिश्चित किया. इस बीच DGCA की तरफ से एअर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े पर सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्देश के बाद, एयरलाइन ने कहा कि उसके 33 ड्रीमलाइनर विमानों में से 9 की जांच का काम पूरा हो चुका है. बाकी 24 विमानों का DGCA की तरफ से दी गई डेडलाइन के भीतर निरीक्षण किया जाना है.

हर विमान को गहन मूल्यांकन से गुजरना होगा

एक्स पर पोस्ट कर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 787 बेड़े के देश में वापसी के साथ ही सुरक्षा निरीक्षण किए जा रहे हैं. अगले ऑपरेशन के लिए मंजूरी दिए जाने से पहले हर विमान को गहन मूल्यांकन से गुजरना होगा. बता दें कि डीजीसीए ने शुक्रवार को एयर इंडिया को निर्देश देते हुए कहा था कि वह जेनएक्स इंजन से लैस अपने बी 787-8/9 विमानों पर अतिरिक्त मेंटेनेंस की कार्रवाई सुनिश्चित करे.