Noida News : नोएडा तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही से फिर से कई जिंदगियों पर संकट आ गया। रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार के कारण दो गंभीर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। एक घटना बिसरख थाना क्षेत्र में घटित हुई जबकि दूसरी सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में हुई। नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करती रहती है और हेलमेट न पहनने वालों के विरुद्ध नियमित चालान भी काटती है। इसके बावजूद वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर लापरवाही से गाड़ी चलाते रहते हैं, जिसके कारण ऐसी दुखद घटनाएं घटित होती रहती हैं।
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी-2 सोसायटी के पास महागुन मार्ट के सामने एक दर्दनाक घटना घटित हुई। तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक राहगीर के अनुसार, 11वीं एवेन्यू के सामने महागुन मार्ट के सामने पति-पत्नी की स्कूटी पर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर ही महिला की मृत्यु हो गई।
निवासियों का कहना है कि यह क्षेत्र अतिक्रमण की समस्या से जूझता रहता है, जहां सड़क पर लगातार अतिक्रमण का जाल बिछा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
वहीं, दूसरी घटना नोएडा से है। जहां सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के एडोब चौराहे पर एक और गंभीर दुर्घटना हुई। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में ले लिया है। यह घटना एक बार फिर से दिखाती है कि वाहन चालक किस तरह से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालते हैं। एडोब चौराहा एक व्यस्त क्षेत्र है जहां भारी यातायात रहता है, ऐसे में वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
ये दोनों घटनाएं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सड़क सुरक्षा की बढ़ती चुनौती को उजागर करती हैं। तेज रफ्तार, यातायात नियमों की अनदेखी और सड़कों पर अतिक्रमण जैसी समस्याएं मिलकर इन दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। ट्रैफिक पुलिस की निरंतर जागरूकता अभियान और चालान व्यवस्था के बावजूद वाहन चालकों में जिम्मेदारी का अभाव चिंताजनक है।
ये भी पढ़े- नोएडा में वाहन चोर बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़, फायरिंग के बाद पिंटू गिरफ्तार