एक साथ एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की मौत की खबर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.मामले में एक चश्मदीद ने जहां कर्ज को सुसाइड की वजह बताया, तो वहीं इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है.दरअसल,पंचकूला में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है…एक चश्मदीद के मुताबिक सेक्टर 27 में कार खड़ी थी…जब वो गाड़ी के पास गया और एक शख्स से बातचीत की…तो उस शख्स ने बाबा नाम का जिक्र करते हुए बताया कि परिवार कथा सुनने आया था.