News India 24x7
  • होम
  • Others
  • प्लेन क्रैश में मारे गए विजय रूपाणी के परिवार से मिले पीएम मोदी, भावुक होकर प्रधानमंत्री ने झुकाया सिर

प्लेन क्रैश में मारे गए विजय रूपाणी के परिवार से मिले पीएम मोदी, भावुक होकर प्रधानमंत्री ने झुकाया सिर

PM Modi Met Vijay Rupani Family
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 15:49:36 IST

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। उनके परिवार को देखकर पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने अपना सिर झुकाये रखा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर विजय रूपाणी के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि उनके लिए यह कल्पना करना मुश्किल है कि विजय भाई नहीं रहे।

कल्पना नहीं कर पा रहा हूं

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि यह कल्पना से परे है कि विजयभाई हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें दशकों से जानता हूँ। हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, जिसमें सबसे चुनौतीपूर्ण समय भी शामिल है। विजयभाई विनम्र और मेहनती थे, पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध थे। पद पर बढ़ते हुए, उन्होंने संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां संभालीं और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में लगन से काम किया।

हमेशा याद रहेंगे

पीएम आगे लिखते हैं कि उन्हें जो भी भूमिका सौंपी गई, उसमें उन्होंने खुद को प्रतिष्ठित किया, चाहे वह राजकोट नगर निगम में हो, राज्यसभा सांसद के रूप में हो, गुजरात भाजपा अध्यक्ष के रूप में हो या राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में हो। विजयभाई और मैंने गुजरात के सीएम रहते हुए भी बहुत काम किया था। उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए जिससे गुजरात की विकास दर में तेजी आई, खास तौर पर ‘जीवन की सुगमता’ को बढ़ावा मिला। हमारे बीच हुई बातचीत हमेशा याद रहेगी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।

लकी नंबर बना अनलकी

बता दें कि विजय रूपाणी अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। उनकी पत्नी पहले से ही लंदन में मौजूद थीं। 68 साल के रूपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे। राजकोट वेस्ट से वो विधायक रहे हैं। रूपाणी शुरुआती दिनों से ही आरएसएस से जुड़े। इमरजेंसी के समय 11 महीने सलाखों के पीछे रहे। उनके निधन पर गुजरात और भाजपा में शोक की लहर है। जिस 1206 नंबर को रूपाणी अपने लिए लकी मानते थे उसी 12-6 तारीख को उनकी मौत हो गई।

Tags