News India 24x7
  • होम
  • Others
  • दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा… कानपुर रैली में दिखा PM मोदी का कनपुरिया अंदाज, देखिए वीडियो      

दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा… कानपुर रैली में दिखा PM मोदी का कनपुरिया अंदाज, देखिए वीडियो      

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2025 16:51:47 IST

कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कानपुर दौरे के दौरान न सिर्फ अरबों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, बल्कि पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ अपने आक्रामक रुख को भी स्पष्ट रूप से दोहराया. जनसभा को संबोधित (Kanpur rally) करते हुए प्रधानमंत्री का अंदाज इस बार अलग था, वो पूरी तरह कनपुरिया शैली में दिखे और सीधे-सीधे दुश्मनों को चेतावनी देते नजर आए.

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर का खेल अब नहीं चलेगा. अगर मैं सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं, तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा. उन्होंने साफ कर दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है, और भारत की यह कार्रवाई जारी रहेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत देखी. ब्रह्मोस मिसाइल और अन्य स्वदेशी हथियारों के जरिए भारतीय सेना ने दुश्मनों के घर में घुसकर हमला किया और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तान की सेना को गिड़गिड़ा (Operation Sindoor) कर युद्ध रोकने की अपील करनी पड़ी.

शहीद शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने अपने भाषण की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसकी वजह से उनका कानपुर दौरा स्थगित करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि इस हमले में कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी ने बलिदान दिया. बेटी ऐशान्या की पीड़ा और बहनों का आक्रोश हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला हुआ रूप देखा.

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

कानपुर में प्रधानमंत्री ने अरबों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिनमें बुनियादी ढांचा, सड़क, परिवहन और औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं. उन्होंने कहा कि कानपुर की औद्योगिक विरासत को फिर से जगाने का समय आ गया है और सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.