• होम
  • Others
  • ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर ने पीया ALL OUT, इस वजह से मौत का रास्ता चुना

ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर ने पीया ALL OUT, इस वजह से मौत का रास्ता चुना

Greater Noida News Property dealer drank All OUT
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2025 13:51:54 IST

Greater Noida Suicide : कर्ज लेना तो आसान होता है लेकिन जब चुकाने की बात आती है तो नानी याद आ जाती है कई बार ऐसा होता है कि लोन न चुकाने की वजह से लोग आत्महत्या तक कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जिसमें एक कारोबारी ने ऑल आउट पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। घटना की जानकारी मिलते ही युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत ठीक है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।

इस वजह से पीया ALL OUT

मिली जानकारी के मुतबिक, बीटा 2 थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआरआई रेजिडेंसी सिटी में रहने वाले डीलर फरमान सैफी आत्महत्या करने की कोशिश की है। फरमान सैफी ने पांच साल पहले डेढ़ करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। लेंडर बार-बार पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे। लेकिन वह रकम इकठ्ठा नहीं कर पा रहा था। फरमान के अनुसार, वह कई सालों से ब्याज की रकम चुका रहा है। आरोपी और ब्याज की मांग कर रहे थे। इससे परेशान होकर पिता को ब्रेन हैमरेज भी हो चुका है। तंग आकर अब बेटे ने जान देने की कोशिश की है। गनीमत रही कि समय रहते फरमान को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

सुसाइड नोट बरामद, हालत खतरे से बाहर

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें फरमान ने परेशान करने वाले चारों सूदखोरों के नाम लिख रखे है जो कि उसको परेशान कर रहे थे। उसने लिखा है कि कर्जदार उस पर मानसिक दबाव बनाकर धमका रहे थे। इस वजह से वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। एडिशनल डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फरमान की हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़े- निर्माणाधीन साइटों में पर चोरी की, पकड़े जाने पर नोएडा पुलिस पर चला दी गोली, मुठभेड़ में अरेस्ट