News India 24x7
  • होम
  • Others
  • कुंभ भगदड़ में हुई मौतों को…राहुल गांधी का सरकार पर जोरदार हमला

कुंभ भगदड़ में हुई मौतों को…राहुल गांधी का सरकार पर जोरदार हमला

Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2025 20:29:59 IST

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि कुंभ मेले की भगदड़ में जो मौतें हुई हैं उनके आंकड़ों को ठीक उसी तर छुपाया गया है, जैसे कोविड में गरीबों की लाशें आंकड़ों से मिटा दी गई थीं. जैसे हर बड़े रेल हादसे के बाद सच्चाई को दबा दिया जाता है.

‘यही तो है बीेजेपी मॉडल’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यही तो बीजेपी मॉडल है- गरीबों की गिनती नहीं, तो जिम्मेदारी भी नहीं! बता दें कि हाल ही में बीबीसी ने रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कुंभ के दौरान मची भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़े बताए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुंभ में लगभग 82 लोगों की जान गई, जबकि सरकार का कहना है कि कुंभ की भगदड़ में 37 लोगों की मौत हुई है.

आंकड़ों से कहीं ज्यादा थी मरने वालों की संख्या

इतना ही नहीं, बीबीसी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने अपनी पड़ताल में हजारों किलोमीटर की यात्रा की. इस यात्रा में 11 राज्य और 50 से ज्यादा जिलों में जाकर 100 से ज्यादा परिवारों से मुलाकात की. इस पड़ताल में जो सामने आया वो ये कि कुंभ के दौरान मची भगदड़ में जितने लोगों की मौत हुई है, वो सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से कहीं ज्यादा थी.इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुंभ भगदड़ में कम से कम 82 लोगों की मौत हुई है.