Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर की सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में पूरे देश की सुर्खियों में है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार होने के बाद शिलांग पुलिस अब सोनम को ट्रांजिट रूट के जरिए शिलांग ले जा रही है. इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस जांच में यह सामने आया कि सोनम ने कथित तौर पर अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर यह हत्या सुनियोजित तरीके से करवाई थी.
गिरफ्तारी के बाद जब शिलांग पुलिस सोनम को गाजीपुर से लेकर रवाना हुई,तो वह पूरे रास्ते मौन रही. अधिकारियों के अनुसार सोनम ने न तो कुछ खाया और न ही किसी से बात की. पूछने पर वह सिर्फ यही कहती रही कि सिर में तेज दर्द है. पुलिस ने उसे कई बार खाने और आराम करने को कहा लेकिन वह चुप्पी साधे रही.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनम को जिस वाहन से शिलांग ले जाया जा रहा है उसका नंबर BR-01PR-6242 है. यह गाड़ी बिहार के बक्सर से होते हुए अब पटना पहुंच चुकी है. पहले यूपी पुलिस ने उसे बिहार सीमा तक पहुंचाया इसके बाद बिहार पुलिस ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम को पटना से शाम 3:55 बजे की फ्लाइट से कोलकाता ले जाया जाएगा और फिर गुवाहाटी के रास्ते शिलांग जाएगा.
मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि इस हत्या की साजिश सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने रची थी. पुलिस के अनुसार राज ने कभी शिलांग की यात्रा नहीं की लेकिन वह लगातार सोनम के संपर्क में था और फोन कॉल्स व चैट्स के जरिए मर्डर ऑपरेशन को निर्देशित करता रहा. सोनम को उसके प्रेमी राज ने ही शिलांग भेजा था जहां उसने चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ मिलकर हत्या की योजना को अंजाम दिया. हलांकि पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.