News India 24x7
  • होम
  • Others
  • Bihar Elections: NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय,जानिए BJP या JDU कौन होगा बड़ा भाई ?

Bihar Elections: NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय,जानिए BJP या JDU कौन होगा बड़ा भाई ?

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2025 13:06:23 IST

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 2020 के चुनाव में बीजेपी ने 74 और जेडीयू ने 43 सीटें जीती थीं जिसके देखते हुए इस बार सीटों के बंटबारे को लेकर समीकरण बनाने की कोशिश हो रही है.

कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी एलजेपी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले पर आधारित होगा. जानकारी के अनुसार जेडीयू को 102-103 और बीजेपी को 101-102 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है. वहीं एलजेपी 25-28, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 6-7 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4-5 सीटों पर दावेदारी पेश कर सकती हैं.


Bihar Assembly Elections 2020: NDA का प्रदर्शन

  • BJP: 110 सीटों पर लड़ी, जीती 74
  • JDU : 115 सीटों पर लड़ी, जीती 43
  • HUM (S): 7 पर लड़ी, 4 सीटों पर जीत
  • VIP: 13 पर लड़ी, 4 सीटों पर जीत

Bihar Assembly Elections 2020: महागठबंधन का प्रदर्शन

  • RJD: 144 पर लड़ी, जीती 75
  • congress : 70 पर लड़ी, जीती 19
  • CPI(ML): 19 पर लड़ी, 12 पर जीत
  • CPI(M): 4 पर लड़ी, 2 पर जीत
  • CPI: 6 पर लड़ी, 2 पर जीत

छोटे सहयोगी दलों को भी सम्मानजनक हिस्सेदारी

सीट बंटबारे को लेकर जारी अटकलों के जो रिपोर्ट सामने आए हैं उसके हिसाब से यह कहा जा सकता है कि BJP और JDU में बड़े भाई की लड़ाई की खबरों के बीच गठबंधन में छोटे सहयोगी दलों को भी सम्मानजनक हिस्सेदारी देने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, अंतिम मुहर एनडीए की औपचारिक बैठक के बाद ही लगेगी लेकिन मौजूदा संकेतों से यही लगता है कि गठबंधन में संतुलन और रणनीति दोनों तय हो चुके हैं.