News India 24x7
  • होम
  • Others
  • सावरकर को लेकर राहुल गांधी पर भड़के शिवसेना नेता, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

सावरकर को लेकर राहुल गांधी पर भड़के शिवसेना नेता, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2025 21:23:47 IST

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस के बीच एक बार फिर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को लेकर की गई एक टिप्पणी को शिवसेना नेता ने अपमानजनक बताया और राहुल गांधी को धमकी दे डाली.

शिवसेना नेता की धमकी से गरमाई सियासत

शिवसेना (यूबीटी) के नासिक शहर प्रमुख बाला दराडे ने एक मराठी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हमें गर्व है कि हम स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मभूमि में रहते हैं. राहुल गांधी द्वारा उन्हें ‘माफीवीर’ कहे जाने पर हम न केवल विरोध करते हैं, बल्कि अगर वह नासिक आते हैं तो उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे. अगर हम ऐसा नहीं कर पाए, तो उनके काफिले पर पथराव करेंगे. दराडे ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें MVA में इस बयान के परिणामों की कोई परवाह नहीं है.

कांग्रेस का पलटवार

दराडे की धमकी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया है. कांग्रेस इन धमकियों से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की, बल्कि उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भों को दोहराया है, जिनका उल्लेख पत्रकार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी की किताब में भी है. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि जो राहुल गांधी ने कहा, वह इतिहास में दर्ज है.

नासिक में दर्ज हुई शिकायत

वहीं मामले को लेकर नासिक निवासी देवेंद्र भूटाडा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि राहुल की सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. सावरकर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर शुरू हुआ विवाद अब महा विकास अघाड़ी के भीतर राजनीतिक खींचतान में बदलता दिख रहा है.

शिवसेना का सफाई

विवाद बढ़ता देख शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने बयान जारी कर कहा कि बाला दराडे की टिप्पणी उनके व्यक्तिगत विचार हैं और पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है.