News India 24x7
  • होम
  • Others
  • पिता का दिल रखने के लिए सोनम ने की राजा से अरेंज मैरिज…! प्रेमी राज कुशवाहा से दूसरी शादी की थी प्लानिंग

पिता का दिल रखने के लिए सोनम ने की राजा से अरेंज मैरिज…! प्रेमी राज कुशवाहा से दूसरी शादी की थी प्लानिंग

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2025 10:26:28 IST

Sonam Raghuvanshi : मेघालय में नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस जांच और मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर सिर्फ इसलिए करवाई ताकि वह राज से दूसरी शादी कर सके.

शादी के नाम पर साजिश रच रही थी सोनम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम का प्रेमी राज कुशवाह उसकी इंदौर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था और उससे उम्र में पांच साल छोटा था. दोनों के बीच नजदीकियां करीब चार महीने पहले शुरू हुईं. लेकिन सोनम को इस बात का डर था कि उसके हार्ट पेशेंट पिता अंतरजातीय विवाह के लिए कभी मंजूरी नहीं देंगे. इसलिए उसने रघुवंशी समाज के युवक राजा से शादी करने को राजी हो गई.

इसके बाद इस साल 11 मई को इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम की शादी धूमधाम से हुई.20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. जिसके बाद 23 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट करने के बाद लापता हो गए थे.इसके बाद 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले में वेईसावडॉन्ग फॉल्स के पास एक खाई में पुलिस को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ.

हत्या को लूट में बदलने की कोशिश

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम और राज कुशवाह ने राजा की हत्या को लूटपाट का शक्ल देने की योजना बनाई थी. इसके लिए तीन सुपारी किलर्स को शिलांग बुलाया गया था. जिसने आसानी से अपने काम को अंजाम दिया. रिपोर्ट के अनुसार सोनम और राजा का रोका समारोह 11 फरवरी को हुआ था. जिसके बाद से ही सोनम और राज ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना रहे थे. पुलिस की मानें तो यह मर्डर कोई इमोशनल या अचानक लिया गया फैसला नहीं था बल्कि इसे पूरी तरह से सोची-समझी और योजनाबद्ध साजिश के साथ अंजाम दिया गया था.

इस मामले में सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर मेघालय लाया जा रहा है.वहीं सुपारी किलर्स आकाश, विशाल और राज को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है