News India 24x7
  • होम
  • Others
  • बेंगलुरु में RCB की परेड में मची भगदड़, तीन की हालत गंभीर और कई घायल

बेंगलुरु में RCB की परेड में मची भगदड़, तीन की हालत गंभीर और कई घायल

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2025 17:48:48 IST

RCB Victory Parade : आईपीएल इतिहास में पहली बार चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई जिससे अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में लोगों की मौत !

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफरा-तफरी के कारण भीड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं  एक महिला और दो पुरुष सहित भगदड़ में तीन लोगों की मौत की खबर भी है. ज्ञात हो कि जश्न RCB के 18 वर्षों के इंतजार के बाद आईपीएल खिताब जीतने की खुशी में मनाया जा रहा था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रचा. कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम ने यह सफलता हासिल की.

विजय जुलूस रद्द

हालांकि आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु में आयोजित होने वाली विजय जुलूस को सुरक्षा कारणों और व्यवस्था की कमी के चलते रद्द कर दिया गया. बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार दोपहर घोषणा की कि टीम अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 से 6 बजे के बीच एक समारोह में भाग लेगी, जिसमें केवल टिकट धारकों को ही प्रवेश मिलेगा.पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे मंगलवार दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक विधान सौधा और चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास की सड़कों से बचें, क्योंकि इस दौरान भारी ट्रैफिक और भीड़ होगी.