• होम
  • Others
  • नोएडा के Spectrum Mall में थाई रेजिडेंट से मारपीट, बेटी को भी जड़े थप्पड़, मुकदमा दर्ज

नोएडा के Spectrum Mall में थाई रेजिडेंट से मारपीट, बेटी को भी जड़े थप्पड़, मुकदमा दर्ज

Thai resident beaten up in Noida's Spectrum Mall, daughter also slapped
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2025 16:23:25 IST

Noida Crime News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक थाई नागरिक व्यापारी ने मॉल के प्रबंधक, संचालक समेत पांच लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि जब थाई व्यापारी बैंकॉक में था, तब उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई थी। आरोप है कि मॉल प्रबंधन की ओर से व्यापारी पर ब्लैकमेलिंग जैसे झूठे आरोप तक लगाए गए। स्थिति और भी गंभीर हो गई जब मॉल के प्रबंधक और मैनेजमेंट के लोगों ने मिलकर थाई व्यापारी को एक दिन के लिए जेल भी भिजवाया।

ये है पूरा मामला

इस उत्पीड़न से तंग आकर थाई व्यापारी सीधे दिल्ली स्थित रॉयल एंबेसी पहुंचे और अपनी समस्या का समाधान मांगा। रॉयल एंबेसी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की। एंबेसी ने पुलिस से थाई व्यापारी की एफआईआर दर्ज करवाने की भी मांग की।

पुलिस की कार्रवाई

रॉयल एंबेसी के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। अब पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है। यह मामला न केवल व्यापारिक विवाद का है बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा का भी प्रश्न उठाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर कदम उठाने की तैयारी में है।

ये भी पढ़े- ग्रेटर नोएडा में बनेगा शानदार आशियाना! CRC ग्रुप ने लॉन्च किया 1500 करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट