New Delhi : सोशल मीडिया पर आपको कुछ न कुछ देखने को मिलता ही होगा। यहां आपको बस, ट्रेन, कार में आपको कभी- कभी आपको ऐसा कुछ देखने को मिल जाता होगा जिस पर आपकी आंखे ठहर जाती होंगी, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसा पति भगवान सबको दे। इस उम्र में भी इतना प्यार देखकर लोग काफी खुश हैं। इस पल को कैद करने वाले युवक ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब जाकर ये वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर एक मिलियन लोगों ने लाइक किया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग दंपति ट्रेन में सफर कर रहे हैं। महिला अपने हाथ को सीट पर रखी हुई है और महिला के सामने उसका पति बैठा हुआ है। उसे आदमी के हाथ में नेल पॉलिश है और वो अपनी पत्नी के नाखूनों को उससे रंगता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ ऐसा बोला जाता है कि आदमियों को अपना प्यार जाहिर करना नहीं आता है वहीं दूसरी तरफ यह वीडियो उन बातों को गलत साबित करता हुआ नजर आ रहा है।

यूजर्स ने किए कमेंट

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दादा जी ने तो सारी औरतों का दिल जीत लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- सच्चा प्यार साथ में बूढ़ा हो रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- अगर प्यार ऐसा दिखता है तो मैं यहीं इंतजार कर रही हूं। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसा पति सबको दें।