Ghaziabad News : गर्मी के मौसम में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां राजधानी दिल्ली में आग के कहर से तीन लोगों की जान चली गई। वहीं अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही 4 फायर टैंकर मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत आग पर काबू पाया गया है।
सीएफओ राहुल पाल के मुताबिक, सूचना मिली कि अमृत स्टील कंपाउंड स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही 4 फायर टैंकर मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया। पीयूष नामक एक युवक ने आग लगने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली सहित आसपास से 3 फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि शीतल एंटरप्राइज़ डिस्ट्रीब्यूटर प्लॉट नंबर-AQ255 साउथ साइड जीटी रोड अमृत स्टील कंपाउंड में आग लगी हुई थी।
आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन वैशाली से 1 फायर टैंडर बुलाया गया। फायर सर्विस यूनिट के द्वारा आग चारों ओर से घेरते हुए आग को बुझाया गया है। आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फायर यूनिट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आस-पास के इलाके को सुरक्षित बचा लिया है।
गर्मियों में आग लग जाए तो ये उपाय करें :