Capsule Landing: शुभांशु शुक्ला स्पेस से धरती पर लौट आए हैं जो कि भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। दरअसल, 1984 में राकेश शर्मा गए स्पेस पर गए थे, अब 41 साल बाद कोई भारतीय दोबारा स्पेस में गया था। जैसे ही शुभांशु कैप्सूल से बाहर आए तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। 18 दिन स्पेस में रहने के बाद एक्सियोम का ड्रैगन कैप्सूल शुभांशु और उनके साथ गए 3 और एस्ट्रॉनॉट को लेकर कैलिफॉर्निया के समुद्र में उतरा।