• होम
  • Others
  • दिल्ली के चावड़ी और सदर को टक्कर देगा गाजियाबाद का ये बाजार, सांसद अतुल गर्ग की पहल

दिल्ली के चावड़ी और सदर को टक्कर देगा गाजियाबाद का ये बाजार, सांसद अतुल गर्ग की पहल

market of Ghaziabad
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2025 16:21:46 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद शहर (Ghaziabad city) को दिल्ली के प्रमुख थोक बाजारों जैसे चावड़ी और सदर बाजार की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात कर इस प्रस्ताव पर चर्चा की, जिसमें इस महत्वाकांक्षी योजना पर सहमति बन गई है।

खली पड़ी जमीन पर परियोजना

सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद में केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय के अधीन करीब 30 दशकों से कमला नेहरू नगर, विजय नगर, और गोविंदपुरम जैसे क्षेत्रों में हजारों बीघा जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन को विभिन्न सरकारी विभागों को आवंटित किया गया था, लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो सका। इस जमीन का बेहतर उपयोग करने के लिए सांसद ने केंद्रीय मंत्री से भू-उपयोग परिवर्तन की मांग की है। इसके एवज में संबंधित विभागों को अन्य स्थानों पर जमीन आवंटित की जा सकती है। विशेष रूप से, विजय नगर में सेना की खाली पड़ी जमीन को इस परियोजना के लिए उपयोग करने का प्रस्ताव दिया गया है।

रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए

सांसद अतुल गर्ग ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) दीपक मीणा और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष से खाली पड़ी जमीन और उसके भू-उपयोग के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर जमीन के भू-उपयोग में परिवर्तन कर दिल्ली के चावड़ी और सदर बाजार जैसे थोक बाजार स्थापित करने की योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। सांसद ने कहा कि दिल्ली में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए ऐसे प्रमुख बाजारों को दिल्ली से सटे जनपदों में स्थानांतरित करने पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का होगा विस्तारीकरण

चावड़ी और सदर बाजार जैसे थोक बाजारों की स्थापना के साथ-साथ सांसद अतुल गर्ग ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात हो चुकी है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विजय नगर में सेना की जमीन को रेलवे को हस्तांतरित कर मल्टी-लेवल पार्किंग बनाने की योजना भी है