Categories: Others

दिल्ली के चावड़ी और सदर को टक्कर देगा गाजियाबाद का ये बाजार, सांसद अतुल गर्ग की पहल

Ghaziabad News : गाजियाबाद शहर (Ghaziabad city) को दिल्ली के प्रमुख थोक बाजारों जैसे चावड़ी और सदर बाजार की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात कर इस प्रस्ताव पर चर्चा की, जिसमें इस महत्वाकांक्षी योजना पर सहमति बन गई है।

खली पड़ी जमीन पर परियोजना

सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद में केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय के अधीन करीब 30 दशकों से कमला नेहरू नगर, विजय नगर, और गोविंदपुरम जैसे क्षेत्रों में हजारों बीघा जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन को विभिन्न सरकारी विभागों को आवंटित किया गया था, लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो सका। इस जमीन का बेहतर उपयोग करने के लिए सांसद ने केंद्रीय मंत्री से भू-उपयोग परिवर्तन की मांग की है। इसके एवज में संबंधित विभागों को अन्य स्थानों पर जमीन आवंटित की जा सकती है। विशेष रूप से, विजय नगर में सेना की खाली पड़ी जमीन को इस परियोजना के लिए उपयोग करने का प्रस्ताव दिया गया है।

रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए

सांसद अतुल गर्ग ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) दीपक मीणा और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष से खाली पड़ी जमीन और उसके भू-उपयोग के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर जमीन के भू-उपयोग में परिवर्तन कर दिल्ली के चावड़ी और सदर बाजार जैसे थोक बाजार स्थापित करने की योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। सांसद ने कहा कि दिल्ली में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए ऐसे प्रमुख बाजारों को दिल्ली से सटे जनपदों में स्थानांतरित करने पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का होगा विस्तारीकरण

चावड़ी और सदर बाजार जैसे थोक बाजारों की स्थापना के साथ-साथ सांसद अतुल गर्ग ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात हो चुकी है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विजय नगर में सेना की जमीन को रेलवे को हस्तांतरित कर मल्टी-लेवल पार्किंग बनाने की योजना भी है

Jyoti Karki

ज्योति कार्की एक युवा पत्रकार हैं जो स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण की खबरों में विशेषज्ञता रखती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने मीडिया जगत में अपना कदम रखा है। ज्योति ने हिंदुस्तान, एनडीटीवी और इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से इंटर्नशिप की है। इसके अतिरिक्त, नोएडा में लोकल रिपोर्टिंग का अनुभव प्राप्त करके उन्होंने जमीनी स्तर की पत्रकारिता की बारीकियों को समझा है।वर्तमान में ज्योति न्यूज इंडिया के साथ रिपोर्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के प्रति उनका जुनून निरंतर बना रहता है और वे डेवलपमेंट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। ज्योति डिजिटल मीडिया में भी सक्रिय हैं। वे पॉडकास्ट और वीडियो इंटरव्यू का निर्माण भी करती हैं।

Recent Posts

नोएडा के Spectrum Mall में थाई रेजिडेंट से मारपीट, बेटी को भी जड़े थप्पड़, मुकदमा दर्ज

Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…

18 minutes ago

Swachhta Survey 2025 : नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में गिरावट, जानें क्यों?

Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…

31 minutes ago

लातों के भूत बातों से नहीं मानते… मुहर्रम और सावन का जिक्र कर योगी आदित्यनाथ ने किस पर साधा निशाना ?

मुख्यमंत्री ने भारतीय परंपरा में जनजातीय समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि…

1 hour ago

अक्षय कुमार का बड़ा फैसला : 700 स्टंट आर्टिस्ट्स का कराया इंश्योरेंस, 25 लाख तक की सुरक्षा कवरेज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत…

1 hour ago

ग्रेटर नोएडा में बनेगा शानदार आशियाना! CRC ग्रुप ने लॉन्च किया 1500 करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट

रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा…

1 hour ago