UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. हिंदू रीति-रिवाजों के साथ होने वाली इस शादी के बारे में जिसने भी सुना वो आश्चर्यचकित रह गया. लोगों को हैरान करने वाली यह शादी मेल और फीमेल डॉग की है. 11 जून यानी बुधवार को इस अनोखी शादी का आयोजन हिंदू रीति रिवाज से किया जाएगा.शादी से पहले बीते सोमवार को मंडप संस्कार हुआ और आज मायना संस्कार किया गया. अब बुधवार यानी कल दोनों की धूम धाम से शादी कराई जाएगी.
11 जून को निकलेगी बारात
दरअसल, ये अनोखी मुस्करा ब्लॉक के छानी बांध गांव से सामने आ रही है, जहां 11 जून को दूल्हा यानी मेल डॉग सेवानंद की अनोखी बारात निकलेगी. इस अनोखी बारात में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को बुलावा भी भेजा गया है. श्री श्री 1008 संतोषानंद जी महाराज बाल योगी जूना अखाड़ा के पालतू कुत्ते सेवानंद की शादी जिले के ही गोहांड ब्लॉक के मुशाई मौजा की फीमेल डॉग (विचित्र कुमारी) के साथ की जा रही है. हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न होने वाली यह शादी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
धूमधाम से की जा रही है शादी
मेल डॉग के मालिक संतोषानंद जी के मुताबिक, उन्होंने अपने पालतू कुत्ते सेवानंद की शादी संतोष मुनि जी की फीमेल डॉग विचित्र कुमारी से एक साल पहले तय की थी.बहुत छोटे से दोनों को पाला गया था. अब जब यह डेढ़ साल के हो गए हैं तो दोनों की शादी बड़े धूमधाम से की जा रही है. डीजे के साथ डांस करते हुए बारात जाएगी और फिर द्वारचार के बाद जयमाल का आयोजन होगा और बारातियों के खाने की भी व्यवस्था की जाएगी.
दो दिन से हो रहा है कार्यक्रम
वहीं, स्थानीय निवासी सिद्ध राम के मुताबिक, यह शादी अनोखी है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां श्री श्री 1008 संतोषानंद जी महाराज बाल योगी जूना अखाड़ा के कुत्ते की शादी के कार्यक्रम का पिछले दो दिन से आयोजन हो रहा है. विशाल प्रीति भोज में ग्रामीणों ने भोजन ग्रहण किया. अब 11 जून को गाजे-बाजे के साथ 200 बारातियों के साथ दूल्हा सेवानंद की बारात जाएगी,12 तारीख को सेवानंद अपनी दुल्हन विचित्र कुमारी को बड़ी धूमधाम के साथ विदा कर अपने साथ ले आएगा.