Delhi News : दिल्ली के पंखा रोड पर बुधवार देर रात दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक कार चालक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना जनकपुरी थाना क्षेत्र से गुजर रहे पंखा रोड की है। जहां पंखा रोड पर जनक सिनेमा के सामने कुछ झुग्गियां बनी हैं, जो सड़क के ठीक किनारे है। यहां सड़क और सर्विस लेन के बीच फुटपाथ नजर नहीं आता है। ठीक इसी जगह एक तेज रफ्तार कार अचानक आई और एक झुग्गी में जा घुसी। झुग्गी के अंदर एक परिवार चैन की नींद सो रहा था, जिसमें एक सदस्य की कार से कुचले जाने से मौत हो गई। वहीं, जिस शख्स की मौत हुई, उनकी पत्नी व बच्चे हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कार चालक हुआ गिरफ्तार
वहीं, तेज रफ्तार कार ने झुग्गी में टक्कर मारने से पहले साइकिल सवार को टक्कर मार दी। लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने झुग्गी में टक्कर मारने से पहले दुर्गा पार्क की ओर जा रहे एक साइकिल चालक को रौंद डाला। यह व्यक्ति मायापुरी से काम करके लौट रहा था। टक्कर के दौरान साइकिल सवार को जब कार ने रौंदा तो साइकिल सवार कार की बाडी में जा फंसा। कार चालक कार रोकने के बजाय कार को आगे चलाता रहा और झुग्गी में जा घुसा। पुलिस के अनुसार, कार चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। क्या कार चालक नशे में था, इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। वहीं, इस मामले की जांच जारी है।