News India 24x7
  • होम
  • Others
  • जिसको जाना है वो जाए…इमरान मसूद के बयान पर अखिलेश की दो टूक

जिसको जाना है वो जाए…इमरान मसूद के बयान पर अखिलेश की दो टूक

Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2025 17:08:49 IST

Akhilesh Yadav: सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी पर लगातार बयानबाजी को लेकर अब अखिलेश यादव ने जवाब दिया है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि हमें किसी के बयान से कोई लेना-देना नहीं है. जिसको जाना है वो जाए, इंडी गठबंधन साथ में चुनाव लड़ेगा। वहीं प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,’प्रदेश में बिजली बहुत महंगी होने जा रही है। जो इतनी महंगी हो जाएगी कि कई लोग अपना मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पाएंगे।”

‘पहले इंजन टकरा रहे थे, अब डिब्बे टकरा रहे है्ं’

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा,”पहले आउटगोइंग चीफ मिनिस्टर और डिप्टी सीएम में लड़ाई थी। पहले इंजन टकरा रहे थे और अब प्रदेश में सब डिब्बे टकरा रहे हैं।” गठबंधन पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए गठबंधन इमोशनल गठबंधन है, जो पीड़ित हैं वो पीडीए हैं।’

‘बहुत जरूरी है जातीय जनगणना’

इस दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना बहुत जरूरी है. पंचायत चुनाव में बीजेपी AI का इस्तेमाल कर रही है, जिससे इस तरह से बूथ बढ़ाए, ताकि सपा को नुकसान हो। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी युद्ध हो रहा है, वहां पढ़ाई और नौकरी करने वाले लोगों को सरकार वापस बुलाए। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम तो वहीं आसपास गए हैं अपने साथ उन लोगों को ही लेकर आ जाएं।

‘अहमदाबाद हादसे की जिम्मेदारी सरकार की है’

अखिलेश यादव ने अहमदाबाद हादसे को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी सरकार की बनती है। अबतक इस मामले में कोई भी इस्तीफा नहीं हुआ है। वहीं इजरायल में जो लोग नौकरी के लिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि वो एयर इंडिया की फ्लाइट में खुद जाएं और सबको वहां से वापस लेकर आएं। अहमदबाद हादसे में कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी नाकाबिल आदमी को नौकरी दे दी गई, जिसके कारण ये हादसा हुआ है।