News India 24x7
  • होम
  • Others
  • 6 जून को राहुल जाएंगे नीतीश के गढ़, ‘अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन’ में करेंगे शिरकत

6 जून को राहुल जाएंगे नीतीश के गढ़, ‘अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन’ में करेंगे शिरकत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 14:53:19 IST

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 6 जून को बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस बार उनका कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish) के गृह जिले नालंदा में तय है, जहां वे राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में ‘अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस नीतीश कुमार के मजबूत वोट बैंक माने जाने वाले EBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) समुदाय में सेंधमारी की कोशिश कर रही है.

पहले 27 मई को होना था कार्यक्रम

राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से राजगीर रवाना होंगे. वहां वे पार्टी नेताओं और बड़ी संख्या में EBC समुदाय के लोगों से संवाद करेंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन में राज्य और जिला स्तर के कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में EBC समुदाय के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस सम्मेलन की तारीख पहले 27 मई तय की गई थी, लेकिन राजगीर में उपयुक्त हॉल उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर 6 जून कर दिया गया. नालंदा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का परंपरागत गढ़ माना जाता है और यहां EBC वर्ग की मजबूत पकड़ है. ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है.

5 महीने में राहुल गांधी का बिहार में पांचवां दौरा

पिछले पांच महीनों में यह राहुल गांधी का पांचवां बिहार दौरा होगा. इससे पहले वे 18 जनवरी, 4 फरवरी, 7 अप्रैल और 15 मई को भी राज्य का दौरा कर चुके हैं. चुनावी साल में कांग्रेस बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें : दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा… कानपुर रैली में दिखा PM मोदी का कनपुरिया अंदाज, देखिए वीडियो    

दरभंगा दौरे में बिना अनुमति पहुंचे थे छात्रावास

15 मई को राहुल गांधी ने दरभंगा का दौरा किया था,जहां उन्होंने अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की थी.हालांकि,प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद वे छात्रावास पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया. इसको लेकर उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई थीं.पहली एफआईआर निषेधाज्ञा उल्लंघन (BNS 163, पूर्व में धारा 144) के तहत मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम की शिकायत पर दर्ज की गई,जबकि दूसरी एफआईआर जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने बिना अनुमति कार्यक्रम करने के आरोप में दर्ज कराई थी.दरभंगा के बाद राहुल पटना पहुंचे और एक मल्टीप्लेक्स में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फुले फिल्म देखी.

कांग्रेस की तैयारी तेज

बिहार (Bihar) में लगातार हो रहे राहुल गांधी के दौरों से साफ है कि कांग्रेस आगामी चुनावों को लेकर जमीनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है.खासकर EBC समुदाय को साधने की रणनीति के तहत यह सम्मेलन अहम माना जा रहा है.देखना होगा कि राहुल गांधी का यह प्रयास नीतीश कुमार के परंपरागत वोट बैंक में कितनी सेंध (PM Modi) लगा पाता है.