New Delhi : महिला पुरुषों से कम नहीं हैं… इसका उदाहरण तेलंगाना में देखा गया है। जहां हैदराबाद में एक महिला ने कार को हवाई जहाज बनाकर रेलवे ट्रैक में दौड़ाई है। इतना ही नहीं महिला नशे में धुत थी किसी के रोकने पर भी वह नहीं रुकी। अधिकारियों को अपनी ओर आता देख उल्टा कार की स्पीड ही बड़ा दी। ऐसे में रेलवे के अधिकारियों ने भी कुछ दूर तक कार का पीछा करने के बाद हार मान ली। मामले की जानकारी रेलवे स्टेशन को दी गई। इसके बाद बेंगलुरु-हैदराबाद लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया। थोड़ी देर बाद जब महिला कार को पटरियों से नीचे ले गई तो हाथ लगी है। इसके बाद घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला शराब के नशे में धुत थी। जिसकी वजह से उसने यह हरकत की। अधिकारियों ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शराबी महिला कार आखिर रेलवे ट्रैक पर कैसे ले गई।
वायरल वीडियो में महिला का हरकत
महिला के रेलवे ट्रैक में कार को दौड़ाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आ रही है। घटना शंकरपल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर कार को देख सभी अधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए। पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया। महिला की इस हरकत के बाद बेंगलुरु-हैदराबाद के बीच ट्रेनों को रोक दिया गया। जैसे तैसे महिला को पटरी से बाहर लाया गया तब जाकर रेल सेवाएं दोबारा शुरू हुईं।
नशे में धुत महिला ने मचाया हड़कंप
जिस पटरी पर ट्रेन को दौड़ना होता है उस पर कार को देखकर सब हैरान हो गए। रेल अधिकारियों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन शराबी महिला ने कार की स्पीड बढ़ा दी। ऐसे में रेल कर्मचारियों ने कार का पीछा करना शुरू किया और उस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। थोड़ी दूर चलने के बाद महिला ने कार पटरी से उतार दी। ऐसे में कार नीचे उतरकर पेड़ों से टकरा गई और रुक गई। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। तुरंत रेलवे पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया जांच में पता चला कि महिला ने शराब पी रखी थी जिसकी वजह से वह ऐसी हरकत कर रही थी।