News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद से बड़ी खबर : सूटकेस में मिली महिला की लाश, इलाके में हड़कंप

गाजियाबाद से बड़ी खबर : सूटकेस में मिली महिला की लाश, इलाके में हड़कंप

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2025 12:18:40 IST

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में दिन निकलते ही एक सूटकेस में महिला की लाश मिली है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह काल बेहटा हाजीपुर से बंधला को जाने वाले नहर रोड के किनारे एक सूटकेस में एक युवती का शव मिला है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

ये है पूरी मामला

पुलिस के अनुसार, सुबह कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाया गया। फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और सूटकेस को खोला गया। सूटकेस के अंदर लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसने सिंदूर और बिछिया पहन रखी थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह हिंदू धर्म से संबंधित थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अज्ञात महिला की पहचान करने के लिए गहन प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश करके दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डर का माहौल है और वे पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने की अपील कर रहे हैं।