News India 24x7
  • होम
  • Others
  • तीसरे दिन ही हो जाएगा WTC विजेता का फैसला ? लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया कौन रचेगा इतिहास

तीसरे दिन ही हो जाएगा WTC विजेता का फैसला ? लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया कौन रचेगा इतिहास

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 15:43:30 IST

WTC Final 2025 : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 218 रन की लीड के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच.यह जंग इतना रोमांचक हो गया है कि इसका अंदाजा लगाना कठिन हो गया है कि ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी!

ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया

पहली पारी में बेहतरीन खेल दिखाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए , टीम कप्तान बावुमा (36) और बेडिंघम (45) ने जरूर संघर्ष किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने 6 विकेट झटककर पहली पारी में अफ्रीका को 138 रनों पर समेट दिया.

दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों का कमाल

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया. कगिसो रबाडा और लुंगी नगीडी ने 3-3 विकेट दूसरी पारी में कगिसो रबाडा और लुंगी नगीडी ने 3-3 विकेट चटकाए.

लॉर्ड्स में सबसे सफल टेस्ट चेज़

लॉर्ड्स में सबसे सफल टेस्ट चेज़ की बात करें तो अब तक हुए मैच में इससे पहले चार बार ही 200 से अधिक का स्कोर हासिल किया जा चुका है. फाइनल की वर्तमान स्थिति की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 218 रन की है. अभी दो विकेट टीम के हाथ में हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यह दबाव बना सकती है.

लॉर्ड्स में पीछा किए गए सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

  • 344/1-वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड(1984)
  • 282/3-इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड(2004)
  • 279/5-इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड(2022)
  • 218/3- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड(1965)