WTC Final : 27 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कप्तान तेंबा बावुमा की जुझारू पारी और एडन मारक्रम की शानदार सेंचुरी के दम पर अफ्रीकी टीम ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की स्लेजिंग और विवाद

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने की उम्मीद थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। यह जीत न सिर्फ खेल के दृष्टिकोण से अहम थी, बल्कि मानसिक दृढ़ता की भी मिसाल बनी। लंबे समय से ‘चोकर्स’ के टैग से जूझ रही साउथ अफ्रीकी टीम ने फाइनल में पिछड़ने के बाद भी संयम नहीं खोया और आखिरकार विजयी हुई।

टेम्बा बावुमा ने किया खुलासा

कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच के बाद खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फील्ड पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को स्लेज करते हुए उन्हें चोकर्स कहा। बावुमा ने कहा कि जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे,वे हमें चोकर्स कह रहे थे। वे हमें मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश कर रहे थे,लेकिन इस बार हम तैयार थे। इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब लॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग की। इस पर बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन गुस्से में दर्शकों से उलझ गए और कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।

दक्षिण अफ्रीका के इतिहास में एक नया अध्याय

फाईनल में दक्षिण अफ्रीका की यह जीत क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है। वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और अन्य बड़े टूर्नामेंटों में अक्सर निर्णायक मौकों पर हार झेलने वाली टीम ने इस बार ना सिर्फ हर बाधा को पार कर फाइनल में साहस और धैर्य का परिचय दिया। बल्कि खिताब भी अपने नाम कर लिया.