News India 24x7
  • होम
  • राजनीति
  • Tej Pratap Yadav: “मेरे प्यारे मम्मी पापा…” तेज प्रताप यादव ने किया इमोशनल पोस्ट, लालू-राबड़ी के लिए लिखा ये मैसेज

Tej Pratap Yadav: “मेरे प्यारे मम्मी पापा…” तेज प्रताप यादव ने किया इमोशनल पोस्ट, लालू-राबड़ी के लिए लिखा ये मैसेज

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2025 11:16:00 IST

Tej Pratap Yadav Emotional Post: बीते दिनों तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव के संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. जिसके बाद पिता और RJD सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं अब परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर भावुक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए भावुक मैसेज लिखा है.

माता-पिता के लिए तेज प्रताप यादव ने किया पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सबकुछ हैं मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा.’

तेज प्रताप का फेसबुक पोस्ट हुआ वायरल

बिहार के सियासी घराने में बीते कुछ समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों तेज प्रताप यादव का एक फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हुआ. इस फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप यादव एक युवती के साथ दिखे. पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने बताया था कि इस युवती का नाम अनुष्का यादव है. वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और करीब 12 सालों से एक-दूसरे के साथ है. लेकिन, पोस्ट वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंटर हैक हो गया था, ये उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है. बता दें कि लालू यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी. हालांकि, दोनों के बीच तलाक का विवाद अभी कोर्ट में चल रहा है. अचानक अनुष्का के साथ तेज प्रताप यादव की तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार में राजनीति तेज हो चुकी है. वहीं लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय का हवाला देते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

यह भी पढ़ें: राजीव कृष्ण बने उत्तर प्रदेश के नए DGP, योगी सरकार ने जारी किए आदेश