News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 305 रन की बढ़त, राहुल-पंत का शतक

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 305 रन की बढ़त, राहुल-पंत का शतक

KL Rahul-Rishabh Pant
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 21:39:53 IST

नई दिल्ली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 305 रन की बढ़त हासिल कर ली है। हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे मैच का आज यानी सोमवार को चौथा दिन है। फिलहाल आखिरी सेशन का खेल जारी है।

राहुल-पंत का शतक

भारतीय टीम की दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा है। पंत 118 रन बनाकर आउट हुए, वहीं 130 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बन गए। वहीं, साई सुदर्शन 30 और यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर चलते बने।

ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि ऋषभ पंत ने भारत की दूसरी पारी में भी शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। वो एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने साल 2001 में यह कारनामा किया था। फ्लावर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2001 में हरारे टेस्ट की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली थी।