IND vs ENG :इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली और दूसरी पारी मिलाकर कुल 835 रन बनाए, इसके बावजूद इंग्लैंड ने आखिरी पारी में 371 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया.भारत के इस अप्रत्याशित हार के बाद गिल की कप्तानी पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए. गिल की कप्तानी पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सवाल उठाते हुए कहा कि भले ही कागज़ पर शुभमन टीम के कप्तान हों लेकिन मैदान पर ऐसा नहीं लगा कि वह टीम की कमान संभाल रहे हैं.
मैदान पर कई कप्तान नजर आए : मुरली कार्तिक
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुरली कार्तिक ने कहा कि शुभमन गिल में कप्तान के तौर पर वह अधिकार नहीं दिखा,जो दिखना चाहिए था. मैदान पर (IND vs ENG) ऐसा लग रहा था कि कई खिलाड़ी कप्तानी कर रहे हैं. कभी केएल राहुल कुछ कहते दिखे,कभी ऋषभ पंत और गिल भी निर्देश दे रहे थे. ऐसे संकेत टीम के लिए अच्छे नहीं हैं, क्योंकि टीम का सिर्फ एक ही कप्तान होना चाहिए.
IND vs ENG : डिफेंसिव रणनीति की आलोचना
कार्तिक ने गिल की कप्तानी की रणनीति को लेकर भी आलोचना की और कहा कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा डिफेंस एप्रोच अपनाई,जिससे इंग्लैंड को मैच में वापसी करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अगर कोई सीनियर खिलाड़ी कभी-कभी सलाह देता है, तो वो समझ आता है, लेकिन बार-बार ऐसा होना टीम में नेतृत्व की स्पष्टता की कमी को दर्शाता है.
गिल की बल्लेबाजी की तारीफ
हालांकि मुरली कार्तिक ने गिल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पहली पारी (IND vs ENG)में शानदार 147 रन बनाए, लेकिन एक कप्तान के तौर पर उनकी भूमिका सिर्फ रन बनाना नहीं,बल्कि टीम को रणनीतिक रूप से भी आगे बढ़ाना होता है.