News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड के खिलाफ लीक हुई गिल और पंत की बैट‍िंग पोजीशन…जानें लीड्स टेस्ट में कैसा रहेगा टीम का Playing XI

इंग्लैंड के खिलाफ लीक हुई गिल और पंत की बैट‍िंग पोजीशन…जानें लीड्स टेस्ट में कैसा रहेगा टीम का Playing XI

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 10:19:19 IST

India Playing XI Vs England: शुक्रवार यानी 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होने जा रही है. मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने एक अहम खुलासा किया है. उन्होंने पुष्टि की है कि शुभमन गिल नंबर 4 और वह खुद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे.

मिडिल ऑर्डर में गिल-पंत संभालेंगे जिम्मेदारी

बता दें कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद नंबर 4 की जगह खाली हो गई थी,जिसे अब शुभमन गिल भरेंगे. गिल शांत स्वभाव और तकनीकी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं पंत खुद भी इस सीजन लगातार नंबर 5 पर खेल रहे हैं और उन्होंने साफ किया कि इस क्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. ऋषभ पंत ने कहा कि नंबर 3 को लेकर अभी चर्चा चल रही है, लेकिन नंबर 4 और 5 फिक्स हैं. शुभमन गिल नंबर 4 पर खेलेंगे और मैं नंबर 5 पर उतरूंगा.”

ओपनिंग को लेकर भी असमंजस

वहीं नंबर 3 की पोजीशन अभी भी भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल बनी हुई है. करुण नायर, जिन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था, इस स्थान के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने भी सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह भी इस पोजीशन के लिए विकल्प हैं. करुण नायर मिडिल ऑर्डर में फिट नहीं बैठते, इसलिए उन्हें नंबर 6 पर भेजना मुश्किल होगा. ऐसे में तीसरे नंबर पर उनका दावा और मजबूत हो जाता है, खासकर जब हेडिंग्ले की पिच पर स्विंग की संभावना हो.

यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए लगभग तय माने जा रहे हैं, लेकिन उनके जोड़ीदार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. शुभमन गिल के नंबर 4 पर जाने से एक ओपनिंग स्लॉट खाली हुआ है. केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे,लेकिन यह तय नहीं कि वह ओपनिंग करेंगे या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.

इंग्लैंड ने  किया प्लेइंग XI का ऐलान

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. क्रिस वोक्स चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं और सैम कुक की जगह शामिल हुए हैं. ओली पोप की भी वापसी हुई है, जो जैकब बेथल की जगह लेंगे और नंबर 3 पर उतरेंगे. वहीं अभी तक पहले टेस्ट के लिए भारत ने  अपनी प्लेइंग XI का ऐलान नहीं किया है.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

दौरे के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्ष‍ित राणा