• होम
  • खेल
  • IND vs ENG : पहले टेस्ट में शतक, अब लॉर्ड्स से बाहर हो जाएगा ये खिलाड़ी…! गेंद की शेप को लेकर लॉर्ड्स में हंगामा

IND vs ENG : पहले टेस्ट में शतक, अब लॉर्ड्स से बाहर हो जाएगा ये खिलाड़ी…! गेंद की शेप को लेकर लॉर्ड्स में हंगामा

IND vs ENG
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2025 18:09:39 IST

IND vs ENG : लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (11 जुलाई) भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान पर नहीं उतर सके.उनकी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में पहले दिन लगी चोट के चलते ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की.

पंत की उंगली में लगी चोट

पहले दिन जसप्रीत बुमराह के 34वें ओवर में लेग साइड पर गई गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाते समय पंत की उंगली में चोट लगी थी. चोट के तुरंत बाद वे दर्द से परेशान दिखे. जिसके बाद फिजियो ने मैदान पर उनका इलाज किया लेकिन इससे कोई खास राहत नहीं मिली. इसके बाद पंत ने ओवर खत्म होने पर ड्रेसिंग रूम लौट गए.

ये भी पढ़ें : ब्रैडमैन और गावस्कर के रिकॉर्ड पर शुभमन की नजर…! ऐसा करते ही बन जाएंगे नंबर वन

दूसरे दिन सुबह पंत मैदान पर पहुंचे और सहायक कोच सीतांशु कोटक के साथ हल्का अभ्यास किया. हालांकि,वे असहज दिखे और केवल दाएं हाथ से रक्षात्मक स्ट्रोक्स का अभ्यास करने के बाद पवेलियन लौट गए. उनकी चोट की स्थिति पर अभी कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.

लॉर्ड्स टेस्ट में ड्रामा

मैच के दूसरे दिन लॉर्ड्स में एक और विवाद ने सभी का ध्यान खींचा. इंग्लैंड की पारी के 91वें ओवर में भारतीय खिलाड़ियों ने ड्यूक्स गेंद की शेप को लेकर अंपायर से शिकायत की. 80 ओवर के बाद ली गई नई गेंद सिर्फ 10 ओवर पुरानी थी, लेकिन भारतीय टीम का मानना था कि उसकी शेप खराब हो गई है.
अंपायर ने गेंद की जांच के लिए ‘रिंग टेस्ट’ किया, जिसमें गेंद रिंग से नहीं निकल सकी, जिससे साफ हो गया कि गेंद खराब थी. इसके बाद नई गेंद मंगवाई गई, लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल उससे भी संतुष्ट नहीं थे.

गिल अंपायर के साथ गर्मागर्म बहस करते दिखे और काफी नाराज लग रहे थे. स्टम्प माइक पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आवाज भी सुनाई दी. हालांकि,अंपायर ने भारतीय टीम की दलीलों को खारिज कर दिया.

 

Tags

IND vs ENG