IND vs ENG : प्रतिभा और निरंतरता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. 23 वर्षीय इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान सबसे तेज़ 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली.
जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की 40वीं पारी में यह कीर्तिमान हासिल किया.बता दें कि भारत के लिए इस उपलब्धि तक पहुंचने का संयुक्त रूप से सबसे तेज आंकड़ा है. उन्होंने इस सूची में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और विजय हजारे जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ साथ खास बात यह रही कि इस मामले में यशस्वी अब सबसे तेज़ भारतीय बन गए हैं,जिन्होंने मात्र 21वें टेस्ट में 2,000 रन पूरे किए. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ सुनील गावस्कर के 23 टेस्ट मैचों में बनाए गए रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.
जायसवाल 23 वर्ष और 188 दिन की उम्र में इस मुकाम तक पहुंचे हैं, जिससे वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने यह कारनामा 20 वर्ष और 330 दिन की उम्र में कर दिखाया था.
भारत की दूसरी पारी में जायसवाल ने महज़ 22 गेंदों में 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली,जिसमें छह शानदार चौके शामिल थे. इससे पहले पहली पारी में जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 87 रन बनाए, लेकिन शतक से 13 रन दूर रह गए. उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट कर दिया .