ENGlaND : शुभमन गिल की युवा भारतीय टीम ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर 336 रनों की शानदार जीत के साथ 58 साल पुराना मिथक तोड़ दिया.भारत की यह जीत इस मैदान पर टीम की पहली जीत थी और इस मैदान पर किसी एशियाई टीम के जीत का सबसे लंबा इंतजार (19 मैच) खत्म किया.
𝐃𝐨𝐦𝐢𝐧𝐚𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐨𝐰! 👊
This maiden Test victory at Edgbaston took some time coming but when it did, it created history! 🔥#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/McBKZU5Z4J
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने लॉर्ड्स में पाकिस्तान (17 टेस्ट, 1982) और केंसिंग्टन ओवल में श्रीलंका (17 टेस्ट, 2018) द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. वहीं गाबा में भारत का अपना लंबा इंतजार (2021 में जीतने से पहले 16 टेस्ट) अब सूची में एजबेस्टन से पीछे है.
दूसरे मैच में शुभमन गिल की रिकॉर्ड-तोड़ पारी (269 और 161) ने सुर्खियाँ बटोरीं तो आकाशदीप भी हीरो बनकर उभरे. 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 187 रन खर्च कर 10 विकेट लिया. उनके इस शानदार प्रदर्शन में दूसरी पारी में उनका पहला पांच विकेट हॉल (6/99) भी शामिल था. जसप्रीत बुमराह के उपस्थित न होने पर आकाश ने सनसनीखेज अंदाज में कदम रखा और तेज इनकटर से प्रहार करते हुए,उन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया.
608 रनों के असंभव लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने पांचवें दिन 72/3 के स्कोर पर खेलना शुरू किया. जेमी स्मिथ (88) ने मोर्चा संभालने की कोशिश की लेकिन आकाश ने उन्हें एक चतुर धीमी बाउंसर पर आउट कर दिया. आकाश ने गिल के हाथों कैच आउट होने के बाद अंतिम विकेट लिया और भारत की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित हो गई . इस जीत ने भारत की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है.अब अगला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा.