News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • निशानेबाजी विश्व कप में भारत को गोल्ड, हरियाणा की सुरुचि ने ओलिंपिक मेडलिस्ट को दी मात

निशानेबाजी विश्व कप में भारत को गोल्ड, हरियाणा की सुरुचि ने ओलिंपिक मेडलिस्ट को दी मात

Suruchi
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 15:30:43 IST

नई दिल्ली। जर्मनी के म्यूनिख में हो रहे निशानेबाजी विश्व कप-2025 में भारत को पहला गोल्ड मिल गया है। नेशनल चैंपियन सुरुचि ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल में ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट कैमिल जेद्रजेवस्की को 0.2 अंकों से पीछे छोड़ा है।

सुरुचि से पीछे होने के बाद कैमिल जेद्रजेवस्की को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं, चीनी शूटर याओ चियानशुआन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीता

हरियाणा की रहने वाली सुरुचि का वर्ल्ड कप में यह लगातार गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने ब्यूनस आयर्स और लीमा में हुए वर्ल्ड कप में भी सोना जीता था। पिछले साल दिसंबर में हुए नेशनल चैंपियनशिप में भी सुरुचि ने गोल्ड जीता था।

मनु के रिकॉर्ड की बराबरी की थी

इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में सुरुचि ने मनु भाकर के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 588 अंक हासिल किए थे। वहीं चीन की याओ ने 589 अंक हासिल कर 110 खिलाड़ियों के फील्ड में पहला स्थान हासिल किया था।