खेल

India vs England : बैजबॉल से दोस्ती महंगी पड़ गई…? लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों हारी भारतीय टीम

India vs England : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरा रोमांचक टेस्ट भारत के हिस्से नहीं आया. भारतीय टीम यह मुकाबला 22 रनों से हार गई. भारत के इस हार के पीछे जहां एक तरफ आक्रामक बल्लेबाजी रही वहीं दुसरी तरफ इस मुकाबले ने इंग्लैंड की बहुचर्चित ‘बैजबॉल’ रणनीति भी धारा शाह रह गई. बैजबॉल रणनीति एक बार फिर नाकाम रहा क्योंकि इस को छोड़ जहां पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट खेल   इंग्लैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया वहीं भारत पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट छोड़ बैजबॉल के सहारे यह मुकाबला गंवा बैठी.

इंग्लैंड का बैजबॉल फीका

कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में पिच की परवाह किए बिना अपनी तेजतर्रार ‘बैजबॉल’ रणनीति के के साथ मैदान में उतरे इंग्लैंड की लॉर्ड्स की पिच पर  दंभ टूटता नजर आया. पहली पारी में इंग्लैंड ने 112.3 ओवर में 387 रन बनाए, लेकिन उनका रन रेट केवल 3.44 रहा. ओली पोप ने 44 रन के लिए 100 से ज्यादा गेंदें खेली, जबकि जो रूट ने 199 गेंदों पर शतक बनाया. स्टोक्स ने 110 गेंदों पर 44 रन बनाए. भारत की अनुशासित गेंदबाजी, खासकर जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में, ने इंग्लैंड को आक्रामक खेलने का मौका नहीं दिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड का बैजबॉल और भी लचर नजर आया. भारतीय फील्डरों ने इंग्लिश बल्लेबाजों की सुस्ती का मजाक भी उड़ाया  दूसरी पारी में 62 ओवर में इंग्लैंड केवल 192 रन बना सका यानी रन रेट 3.08 रहा. रूट ने 96 गेंदों पर 40 रन बनाए और स्टोक्स 96 गेंदों पर 33 रन ही बना सके.

भारत का बैजबॉल प्रयोग नाकाम

अपना पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट छोड़ भारत ने इंग्लैंड की बैजबॉल शैली को अपनाने की कोशिश की,लेकिन यह उनके लिए भारी पड़ गया. पहली पारी में भारत ने 119.2 ओवर में 3.24 के रन रेट से 387 रन बनाए, जो इंग्लैंड के स्कोर के बराबर था. यशस्वी जायसवाल ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. करुण नायर, जो 40 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे, एक आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच एक समय शानदार साझेदारी बन रही थी, और लग रहा था कि भारत 50-60 रनों की बढ़त ले लेगा. लेकिन राहुल का शतक पूरा कराने की जल्दबाजी में पंत रन आउट हो गए, जिसने भारत की उम्मीदों को झटका दिया.

ये भी पढ़ें :  विदेशी धरती पर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

दूसरी पारी में 193 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी का टिकना जरूरी था, लेकिन वह फिर से जल्दबाजी में अपना विकेट फेंक बैठे. करुण नायर ने भी वही गलती दोहराई. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक समय शानदार साझेदारी कर भारत को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन बुमराह का धैर्य टूट गया. एक लंबा शॉट खेलने की कोशिश में वह आउट हो गए, और आखिरकार भारत 74.5 ओवर में 2.27 के रन रेट से 170 रन बनाकर 22 रनों से हार गया.

धैर्य और कौशल की परीक्षा

यह मुकाबला पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट का शानदार उदाहरण है जहां धैर्य और अनुशासन ने आक्रामकता पर भारी पड़ गया. इंग्लैंड का बैजबॉल मुश्किल पिच पर नाकाम रहा जबकि भारत की आक्रामकता उनकी हार का कारण बनी. बुमराह की उम्दा गेंदबाजी और जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन ने भारत को उम्मीद दी लेकिन बल्लेबाजों की गलतियों ने जीत छीन ली. इंग्लैंड के लिए यह मैच बैजबॉल की स्थिति पर सवाल उठाता है,खासकर जब रूट और स्टोक्स जैसे बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए.

रोमांचक मुकाबले से दोनों टीमों को सबक

दोनों टीमें इस रोमांचक मुकाबले से सबक लेंगी. भारत को अपनी गलतियों पर पछतावा होगा, जबकि इंग्लैंड को अपनी आक्रामक रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा. लॉर्ड्स टेस्ट ने एक बार फिर साबित किया कि टेस्ट क्रिकेट क्यों क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है, जो दुनिया भर के प्रशंसकों को बांधे रखता है.भारतीय प्रशंसक भले ही निराश हों,लेकिन उनकी टीम की लड़ने की भावना ने दिल जीता.

Gautam Jha

बिहार का रहने वाला हूं...प्रिंट से पत्रकारिता की शुरुआत हुई... फिलहाल डिजिटल में सक्रिय हूं. जर्नलिज्म की डिग्री मिल चुकी है मगर सीखने का क्रम अभी जारी है. दैनिक भास्कर से लिखने और बोलने की शुरुआत हुई और बीते करीब 1 साल से  News India 24x7 के साथ यह सिलसिला जारी है. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, खेल और लोक संस्कृति के साथ साथ मनोरंजन में दिलचस्पी है.. इसके साथ किताब कोई भी हो पढ़ने में खूब मजा आता है. जो समझता हूं और सीखता हूं उसे यहां  परोसने का काम करता हूं...तो पढ़िए मेरी लेखनी और सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़कर अपने सुझाव भेजिए ताकी खुद की कमियों को सुधार सकूं... 

Recent Posts

“जेल में होने वाला कठोर व्यवहार और…”, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जताई बड़ी आशंका

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…

9 hours ago

“अपराधियों का मनोबल आसमान पर…”, बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान ने जताई चिंता

Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…

10 hours ago

यमन में निमिषा प्रिया को राहत दिलाएगा भारत! मित्र देशों के संपर्क में सरकार

Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…

11 hours ago

ईरान का सिर्फ एक परमाणु ठिकाना हुआ नष्ट, रिपोर्ट में खुली अमेरिका के दावों की पोल

America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…

11 hours ago

सीएम फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, 20 मिनट की मुलाकात से सियासी बाजार हुआ गर्म

Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…

12 hours ago

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का जमीयत उलेमा-ए-हिंद को पत्र : ‘उदयपुर फाइल्स’ याचिका वापस लें

Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…

12 hours ago