News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां होगा मैच

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां होगा मैच

india vs pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 17:53:55 IST

नई दिल्ली। महिला वनडे वर्ल्ड कप-2025 का शेड्यूल जारी हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार-16 जून को वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। वर्ल्ड कप की शुरूआत 30 सितंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। इसके बाद 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ेंगे।

भारत और पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में होगा। 2013 के बाद भारत पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप मेजबानी कर रहा है। इस वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगीं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा।

श्रीलंका में सारे मैच खेलेगी पाक टीम

भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्ते को देखते हुए आईसीसी ने पाक टीम के सभी मैचों को श्रीलंका में कराने का फैसला किया है। इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच हाइब्रिड मॉडल को लेकर समझौता हुआ था, जिसके तहत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच पाकिस्तान में न खेलकर दुबई में खेले थे।

वनडे वर्ल्ड कप में होंगे कुल 31 मैच

महिला वनडे वर्ल्ड कप-2025 में कुल 31 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 28 लीग और 3 नॉकआउट मुकाबले होंगे। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर करेगी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अपना पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना कोलंबो में पाकिस्तान से होगा। फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अहम मुकालबा 22 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।