Jaspreet Bumrah
इससे पहले दूसरे मैच में टीम के अंतिम एकादश से बाहर रहने वाले बुमराह ने लॉर्ड्स में वापसी की. पहली पारी में अपनी सटीक लाइन और परेशान करने वाली लेंथ से इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. नतिजन पूरी टीम 387 पर सिमट गई.पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने लिए. उन्होंने 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : ब्रैडमैन और गावस्कर के रिकॉर्ड पर शुभमन की नजर…! ऐसा करते ही बन जाएंगे नंबर वन
लॉर्ड्स में अपने पहले पांच विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने विदेशी टेस्ट मैचों में अपने 13वें पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. यह उपलब्धि उन्होंने 35 मैचों में हासिल की. बुमराह ने कपिल देव के 66 टेस्ट मैचों में 12 बार पारी में पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले 69 टेस्ट मैचों में 10 बार पारी में पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए.
बुमराह ने 47 टेस्ट मैचों में 19.49 की शानदार औसत से 215 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट और 15 बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं. सभी प्रारूपों में 206 मैचों में बुमराह ने 450 विकेट का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने 20.48 की औसत से 453 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट और 17 बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG : पहले टेस्ट में शतक, अब लॉर्ड्स से बाहर हो जाएगा ये खिलाड़ी…! गेंद की शेप को लेकर लॉर्ड्स में हंगामा
इसके साथ साथ 31 वर्षीय बुमराह ने वसीम अकरम की बराबरी भी कर ली. 11 बार पारी में पांच विकेट लेने के साथ बुमराह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी एशियाई द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…
मुख्यमंत्री ने भारतीय परंपरा में जनजातीय समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत…
रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा…
CM Yogi Adityanath : दो दिन के वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी ने बड़ा…
सावन का महीना आते ही शिव भक्तों हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने…