News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग में गोल्ड जीतकर पाक का छलनी किया सीना, वेबर से भी बदला पूरा

नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग में गोल्ड जीतकर पाक का छलनी किया सीना, वेबर से भी बदला पूरा

Neeraj Chopra
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 11:04:53 IST

Paris Diamond League: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दो साल में अपनी पहली डायमंड लीग जीत दर्ज की। पेरिस में लगातार दूसरे स्थान पर रहने के बाद उन्होंने जर्मनी के जूलियन वेबर को पीछे छोड़ते हुए यह साबित कर दिया कि ट्रैक एवं फील्ड के असली बादशाह तो वो ही हैं। पेरिस में आयोजित प्रतियोगिता में नीरज ने 88.16 मीटर के प्रभावशाली थ्रो के साथ गोल्ड जीता। इसके साथ ही उन्होंने जूलियन वेबर से अपनी पिछली हार का बदला भी ले लिया। नीरज चोपड़ा की जीत से पड़ोसी पाकिस्तान को भी झटका लगा होगा क्योंकि पाकिस्तान इस खेल में भारत का प्रतिद्वंद्वी है।

वेबर ने दी कड़ी टक्कर

जूलियन वेबर 87.88 मीटर के शुरुआती थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। जबकि ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा 86.62 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले मई मेंदोहा डायमंड लीग में नीरज ने 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था लेकिन वो वेबर के 91.06 मीटर के विजयी थ्रो से पीछे रह गए। अब लेकिन उन्होंने वेबर से इसका बदला ले लिया है।

चोपड़ा की पहली जीत

चोपड़ा ने आखिरी बार जून 2023 में लुसाने में डायमंड लीग में जीत हासिल की थी, जहां उन्होंने 87.66 मीटर फेंका था। तब से, वह छह डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में दूसरे स्थान पर रहे हैं। डायमंड लीग सीरीज़ के पेरिस चरण में चोपड़ा की यह पहली जीत है। पेरिस में उनकी पिछली जीत 2017 में जूनियर विश्व चैंपियन में हुई थी, जहां 84.67 मीटर के थ्रो के साथ वो पांचवें स्थान पर रहे थे।