News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • धोनी समेत इन दिग्गजों से आगे निकले पंत…बतौर विकेटकीपर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

धोनी समेत इन दिग्गजों से आगे निकले पंत…बतौर विकेटकीपर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2025 11:47:29 IST

Rishabh Pant breaks MS Dhoni record :लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं. इससे पहले शनिवार को भारतीय टीम 471 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इस पारी में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. पंत ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया और इसके बाद जोश में आकर जमकर जश्न मनाया. यह पारी न सिर्फ टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुई बल्कि पंत के करियर के लिहाज से भी ऐतिहासिक रही.

धोनी को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड

इस शतक के साथ ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बन गए हैं. पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैचों में 6 शतक लगाए थे,जबकि पंत ने मात्र 44 टेस्ट मैचों में 7 शतक पूरे कर लिए हैं.

भारत के सबसे सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज़

वहीं पंत ने इंग्लैंड की धरती पर यह तीसरा टेस्ट शतक जड़ा है,जो किसी भी विदेशी विकेटकीपर के लिए रिकॉर्ड है. इससे पहले कोई विदेशी विकेटकीपर इंग्लैंड में इतने टेस्ट शतक नहीं बना सका है.

लीड्स टेस्ट बराबरी पर मेहमान और मेजबान  

ऋषभ पंत की यह पारी न केवल भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में लेकर गई, बल्कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर भी पहुंचा दिया है. लीड्स टेस्ट में अब तक का खेल रोमांचक मोड़ पर है.