IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपनी धमाकेदार पारी के बदौलत ऋषभ पंत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने शनिवार को SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने.
पंत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में मात्र 58 गेंदों पर 65 रन की अपनी शानदार पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. पंत ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. पंत ने अब तक 28 SENA टेस्ट मैचों में 41.28 की औसत से 2,023 रन बनाए हैं. जिसमें छह शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 159 रन है.
भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में पंत दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.पंत ने दोनों मैच की चार पारी में 85.50 की औसत और 81.81 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं.पंत की इस पारी में दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.
पंत ने एजबेस्टन में अपनी विस्फोटक पारी के दौरान एक लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अब पंत के नाम है. पंत ने अब तक 24 छक्के लगाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम था.दक्षिण अफ्रीका में बेन स्टोक्स के 21 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था.
उधर दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने पारी घोषित कर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसके बाद फिर गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 3 विकेट भी झटक लिए हैं.