Highest Individual Score in Test for India : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय जोड़ा है. गिल ने इंग्लैंड की धरती पर 269 रनों की यादगार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उनकी इस पारी ने न केवल भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि टेस्ट इतिहास में भी उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया.
पहली पारी में गिल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 30 शानदार चौके और 3 लाजवाब छक्के लगाए. यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक रहा और वह इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले केवल राहुल द्रविड़ और मुरली विजय ही यह उपलब्धि हासिल कर सके थे.
शुभमन गिल ने अपने इस पारी से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर का इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गावस्कर ने 1979 में ओवल में 221 रन बनाए थे. गिल ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
गिल ने बतौर कप्तान इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. उन्होंने तीन भारतीय कप्तानों के पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया…