News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना साउथ अफ्रीका, कंगारुओं को 5 विकेट से हराया

पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना साउथ अफ्रीका, कंगारुओं को 5 विकेट से हराया

wtc final
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 17:29:45 IST

SA Vs AUS WTC Final: इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे WTC फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इसके साथ ही अपने माथे से चोकर का कलंक धो दिया है। साउथ अफ्रीका कभी भी फ़ाइनल नहीं जीत पाती थी लेकिन इस बार कप्तान टेम्बा बावुमा की कप्तानी में उन्होंने मौका हाथ से नहीं जाने दिया।

एडेन मार्कराम की शतकीय पारी ने दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 282 रनों का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम ने 136 रन बनाये। कप्तान टेम्बा बावुमा 66 रन बनाकर आउट हो गए । लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में शनिवार को चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 213/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया। मार्कराम ने 102 और बावुमा ने 65 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।