News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • कौन हैं राजीव शुक्ला ? जो होंगे BCCI के अगले अध्यक्ष !

कौन हैं राजीव शुक्ला ? जो होंगे BCCI के अगले अध्यक्ष !

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2025 17:51:38 IST

BCCI President : भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI में बड़े बदलाव की खबर है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नेतृत्व में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होने जा रहा हैं.छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और वर्तमान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला BCCI के अगले  अध्यक्ष हो सकते हैं. दरअसल जुलाई 2025 में 70 वर्ष की आयु पुरी होने के कारण BCCI के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जिसके बाद एक अनुभवी राजनीतिक रणनीतिकार और क्रिकेट प्रशासक शुक्ला कथित तौर पर बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल सकते हैं.

Rajeev Shukla कौन हैं?

गौरतलब है कि BCCI के वर्तमान उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. उनका प्रारंभिक जीवन शिक्षा और पत्रकारिता से जुड़ा रहा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की जहां उन्होंने जनसत्ता और रविवार जैसे प्रसिद्ध प्रकाशनों के साथ काम किया. लेकिन जल्द ही तीखे राजनीतिक विश्लेषण और संचार कौशल ने उन्हें राजनीति में करियर के लिए स्वाभाविक रूप से उपयुक्त बना दिया और फिर साल 2000 में राजीव शुक्ला ने औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश किया. अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस का दामन थाम राजनीति की शुरुआत करने वाले राजीव बाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गए और फिर राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद राज्यसभा तक पहुंच गए.

Rajeev Shukla और भारतीय क्रिकेट जगत

एक तरफ राजनीति और दूसरे तरफ क्रिकेट.राजीव शुक्ला उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में एक प्रमुख चेहरों में  थे. बेहतर काम के कारण बीसीसीआई में भी उन्नति मिली. राजीव शुक्ला की सबसे प्रमुख क्रिकेट भूमिका तब सामने आई जब उन्हें 2011 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. विवादों के चलते 2013 में उन्होंने अस्थायी रूप से पद छोड़ दिया. हालांकि 2015 में वे इस पद पर वापस आ गए.

जब सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के कारण जब राजनेताओं के क्रिकेट प्रशासन में वापसी का रास्ता साफ हो गया,2020 में राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बने और अब शुक्ला बिन्नी की जगह अध्यक्ष बनेंगे. इस दौरान उन्हें आम सभा और शीर्ष परिषद की सभी बैठकों की अध्यक्षता करनी होगी. वह बीसीसीआई के ऑडिट किए गए वार्षिक खातों और अन्य वित्तीय विवरणों पर हस्ताक्षर करने वाले तीन व्यक्तियों में से एक होंगे.