India Leads Internet Data Usage : भारत ने 5G लॉन्च के बाद इंटरनेट स्पीड और डेटा यूज के मामले में जबरदस्त कामयाबी हासिल की हैं। अब भारत उन 30 देशों में शामिल हो गया हैं जहां पर मोबाइल इंटरनेट की स्पीड सबसे ज्यादा हैं। भारत अब अमेरिका और चीन जैसे बड़े देशों को भी बराबरी की टक्कर दे रहा हैं। केवल दो सालों में ही भारत ने 93 वें स्थान से छलांग लगाकर दुनिया के तेज इंटरनेट देशों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
केवल डेटा स्पीड ही नहीं, बल्कि डाटा यूज़ के मामले में भी भारत अब दुनिया में सबसे आगे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर यूज़र मंथली 32 GB डेटा इस्तेमाल करता हैं, जबकि यह यूज़ चीन में 29 GB और अमेरिका में 22 GB है।
ये भी पढ़ें : सटीक विज्ञान, मैथमेटिक्स और प्लानिंग…अंतरिक्ष से आने वाले कैप्सूल को समुद्र में उतारे जाने का ये है कारण
देश में कुल 60 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं और लोग रोजाना लगभग 4.9 घंटे मोबाइल पर बिताते हैं। 2024 में भारत में कुल 1.1 ट्रिलियन घंटे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिताए गए, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।
इसके अलावा, UPI ने भी डिजिटल वर्ल्ड को बहुत आगे बढ़ाया हैं। भारत में 46 करोड़ लोग और 6.5 करोड़ कारोबारी रोजाना डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं। यह सब मिलकर भारत की डिजिटल वर्ल्ड में एक नई जगह बना रहे हैं।