Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए RailOne ऐप लॉन्च किया है, जिससे कि उनकी जर्नी को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सके। यह ऐप यात्रियों को एक ही जगह पर कई सुविधाएं ऑफर करता है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेंटर ऑफर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम यानी CRIS के 40वें फाउंडेशन दिवस के मौके पर इस ऐप को लॉन्च किया है।
इस ऐप की मदद से यात्री IRCTC रिजर्व, अनरिजर्व टिकट बुकिंग के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकेंगे। साथ ही वो PNR स्टेटस और ट्रेन की इन्क्वायरी भी एस ऐप से पता कर पाएंगे। इस ऐप में न सिर्फ यात्रियों को कोच की लोकेशन, बल्कि रेल मदद ऐप के फीडबैक का ऑप्शन भी प्रोवाइड करवाएगा।
दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने इस ऐप को यात्रियों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप किया है। इसमें यात्रियों की सभी जरूरतों को शामिल किया गया है। ऐसे में एक ही जगह सभी सुविधाओं को शामिल करने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। लॉन्च किए गए RailOne ऐप को एंड्रॉयड और iPhone दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है।
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह सिंगल साइन-ऑन फीचर के साथ लाया गया है। मतलब यूजर्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे RailConnect, Raill Madad, UTSonMobile या R-Wallet को इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप में ये सभी प्लेटफॉर्म सिंक होंगे और बिना पासवर्ड डाले यूजर्स इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स को सिर्फ mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगइन करना होगा।
यह भी पढ़ें: भारत से तनाव के बीच UNSC का अध्यक्ष बना पाकिस्तान, कर सकता है ये हरकत
भारतीय रेलवे के यात्रियों को अभी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं मिलती हैं। जैसे प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेल कनेक्ट ऐप, खाना ऑर्डर करने के लिए IRCTC eCatering और फीड बैक के लिए Rail Madad ऐप, अनरिजर्व टिकट के लिए UTS और ट्रेन की इन्क्वायरी के लिए National Train Enquiry प्लेटफॉर्म पर विजिट करना होता है। यह नया ऐप यात्रियों को सभी सुविधाएं एक जगह पर ऑफर कर रहा है।
यह भी देखें: Bihar Waqf Act Controversy: Waqf कार्ड से किसे मिलेगा फायदा? बिहार चुनाव में नया पैंतरा!