Pova 7 Pro 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च किया हैं जिसके फीचर्स बहुत ही खास हैं। इस फोन का नाम है Tecno POVA 7 Pro। इसकी सबसे बड़ी खासियत है – 6000mAh की दमदार बैटरी और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट। यह फीचर इस कीमत में बहुत ही कम फोन्स में देखने को मिलता है।
डिस्प्ले की बात करें तो Pova 7 Pro 5G में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं Pova 7 5G में 6.78 इंच का फुल HD+ LTPS IPS पैनल है, जिसमें हाई ब्राइटनेस मोड में 900 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है।दोनों स्मार्टफोन्स में स्टोरेज के लिए 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रो वेरिएंट में 8GB LPDDR5 रैम दी गई है, जबकि नॉर्मल वेरिएंट में 8GB LPDDR4 रैम मिलती है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 आधारित HiOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
Pova 7 5G कैमरा
इसके कैमरा की बात करें तो Pova 7 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और एक लाइट सेंसर भी हैं। वहीं Pova 7 Pro 5G में 64MP Sony IMX682 का मेन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी सेंसर भी हैं।कंपनी ने यह दावा किया हैं कि Pova 7 5G सीरीज को भारत के कम नेटवर्क वाले इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं और इसमें इंटेलिजेंट सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन सिस्टम, 4×4 MIMO और VoWiFi जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हैं।टेक्नो Pova 7 5G की कीमत की बात करे तो इसका 8GB + 128GB वेरिएंट ₹12,999 में और 8GB + 256GB वेरिएंट ₹13,999 में मिलेगा। वहीं Pova 7 Pro 5G का 8GB + 128GB वेरिएंट ₹16,999 में और 8GB + 256GB वेरिएंट ₹17,999 में लॉन्च किया गया है। ये कीमत एक सीमित समय के लिए हैं और इसमें बहुत से बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं।
Pova 7 5G को गीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर और ओएसिस ग्रीन कलर में पेश किया गया है। वहीं Pova 7 Pro 5G को ग्लॉसी ब्लैक और नियॉन स्यान शेड्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि दोनों स्मार्टफोन 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा WhatsApp, चेक करिए लिस्ट कहीं आपका भी फ़ोन तो नहीं?
भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne ऐप: टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस से लेकर मिलेंगी कई सुविधाएं