New Delhi : FASTag Pass के नए नियम के आते ही देशभर में इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे जिसका जवाब खुद केंद्र मंत्री ने वीडियो जारी कर दिया है। दरअसल, नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर इस एनुअल FASTag Pass पॉलिसी के बारे में पोस्ट किया था। लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए अब नितिन गडकरी ने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कई अहम जानकारियां भी दी है। आइए जानते हैं कि आखिर FASTag Pass का नया नियम क्या है.. आम लोगों के लिए कितना फायदेमंद है कब से आप इसे यूज कर सकते हैं..
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार नॉन-कमर्शियल गाड़ियों (कार, जीप, वैन) के लिए फास्टैग एनुअल पास जारी करेगी। इस पास की कीमत 3000 रुपये होगी। नितिन गडकरी ने कहा कि फास्टैग एनुअल पास 15 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा, जिससे बिना किसी परेशानी के हाईवे पर यात्रा करना संभव हो पाएगा। ये फास्टैग एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे के लिए ही होगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनुअल पास से देश भर में नेशनल हाईवे पर यात्रा काफी सुविधाजनक और किफायती हो सकेगी। इसके लिए जल्द ही सरकार राजमार्ग यात्रा ऐप के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। गडकरी ने कहा कि ये पॉलिसी 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित ‘टोल प्लाजा’ को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करेगी। इसके साथ ही, इससे टोल का भुगतान आसान होगा और काफी समय भी बचेगा।
वीडियो में नितिन गडकरी ने कहा कि इस पास से आम लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि पूरे 1 साल चलने वाले जिस पास के लिए आप 3000 रुपये देंगे, अगर उसके लिए टोल का भुगतान किया जाए तो वो 10,000 रुपये से भी ज्यादा हो जाता है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि आप 3000 रुपये के पास से 10,000 रुपये से ज्यादा का सफर कर सकते हैं और हर साल 7000 रुपये की बचत भी कर सकते हैं। गडकरी ने कहा कि इस पास के जरिए एक टोल को क्रॉस करने का अनुमानित किराया करीब 15 रुपये पड़ेगा, जबकि वर्तमान में इसकी कीमत 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है। मंत्री ने कहा, ‘‘ टोल पर वेटिंग टाइम, भीड़भाड़ को कम करके और टोल प्लाजा पर विवादों को कम करके इस एनुअल पास का उद्देश्य लाखों प्राइवेट गाड़ियों को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।’’